किराया न मिलने पर जहर खाया, इलाज के दौरान मौत
धौलाना। औद्योगिक क्षेत्र यूपीएसआईडीसी में संचालित एक कम्पनी में किराए पर लगाए गए पिकअप वाहन का तीन माह से भुगतान नहीं दिया। आरोप है कि मांगने पर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया जिससे क्षुब्ध होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने कम्पनी के संचालकों के खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज कराने की मांग की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कम्पनी में उदयरामपुर नंगला गांव निवासी रोहित नागर ने अपनी पिकअप गाड़ी किराए पर लगाई थी। आरोप है कि तीन माह से फैक्ट्री स्वामी ने उसका भुगतान नहीं किया। पीडि़त लगातार कम्पनी मालिक से किराए का भुगतान करने का आग्रह कर रहा था। लेकिन कम्पनी संचालक ने उसे धमका दिया। जिससे क्षुब्ध होकर रोहित नागर ने फैक्ट्री के अंदर ही जहर खा लिया। उसे एक निजी मैडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक के दो साल की बेटी है। युवक की मौत पर परिवार में मातम छाया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर कम्पनी संचालकों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है।
6 Comments