विज्ञान प्रदर्शनी एवं टी एल एम मेले का जनपद में हुआ आयोजन, डीएम व एसपी ने किया उद्घाटन
हापुड़। बाल दिवस पर सिम्भावली के बक्सर के सरकारी स्कूल में आयोजित हुए विज्ञान प्रदर्शनी एवं टी एल एम मेले व बाल मेलें का डीएम,एसपी, सीडीओ ने उद्घाटन किया। इस दौरान डीएम,एसपी से बच्चें बात कह चहक उठे।
जानकारी के अनुसार सिंभावली क्षेत्र स्थित बक्सर के प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस के मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं टी एल एम मेले का आयोजन किया गया।इस दौरान बच्चों की विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, टीएलएम मेला, विज्ञान परियोजना शाला का उदघाटन भी अधिकारियों ने करते हुए बच्चों व शिक्षकों से चर्चा की। एसपी दीपक भूकर ने बच्चों के बीच में बैठकर फोटो कराया गया। जिससे बच्चों में उत्साह दिखाई दिया। वहीं डीएम ने बच्चों से वार्ता करते हुए उनकी हौसला अफजाई की तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को डीएम मेधा रूपम , एसपी दीपक , सीडीओ प्रेरणा सिंह,बीएसए अर्चना गुप्ता ने पुरस्कार वितरित किए।
कार्यक्रम में खंड़ शिक्षाधिकारी देशराज वत्स, अलका अग्रवाल,मनोज कुमार, डीसी संजय यादव, डीसी अमित शर्मा, एसआरजी भारत शर्मा, विपिन चौहान ,मनप्रीत , प्रदीप तेवतिया , अंजू आजाद आदि मौजूद थे।
8 Comments