डीएम,एसपी ने मेला सकुशल संपन्न होनें पर अधिकारियों व कर्मचारियों को दी बधाई
मेले में महिला श्रद्घालुओं की सुरक्षा का किया बेहतर प्रबन्ध
–
, हापुड़।
गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में लगा पौराणिक महाभारत कालीन कार्तिक
पूर्णिमा गंगा मेला शांतिपूर्ण संपन्न होने पर जिलाधिकारी व पुलिस
अधीक्षक की प्रशंसा की जा रही है। डीएम एसपी ने मेले का सफल आयोजन होने
पर अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है।
गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले आने
वाले 25 लाख से अधिक श्रद्घालुओं को सुरक्षा व्यवस्था व अन्य सुविधाएं
देना जिलाधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के लिए चुनौती से
कम नहीं था। दोनों ही अधिकारियों ने चुनौती को स्वीकार कर अथक प्रयास कर
गंगा मेले का शांतिपूर्ण संपन्न कराया। मेले में श्रद्घालुओं की बढ़ती
संख्या को देखते हुए गंगा मेले का मिनी कुंभ का नाम देने लगे है।
जिलाधिकारी मेधा रूपम की मानें तो कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले का
शांतिपूर्ण संपन्न कराने लिए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर व अधीनस्थ
अधिकारियों के साथ गंगा मेला शुरू के एक माह पूर्व से ही बनानी शुरू कर
दी थी। जिसका परिणाम सभी के सामने है,कि गंगा मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो
गया।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने गंगा मेले में महिला व युवतियों की
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध किये,जिसमें स्नान घाट व महिला चेकिंग
रूम के निकट महिला पुलिस बल को तैनात किया,इसके लिए एंटी रोमियों टीमों
द्वारा मेला स्थल पर समय-समय पर भ्रमण किया। इसके अलावा उन्होंने अपने
अधीनस्थ अधिकारियों के साथ समय-समय पर स्नान घाट,बाजार मार्ग व अन्य
स्थानों का भ्रमण कर,जिसका परिणाम है,कि गंगा मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो
गया।
6 Comments