युवा वैज्ञानिक मौ नदीम ने डिप्टी सीएम व कैबिनेट मंत्रियों के सामने प्रस्तुत किया अपना हुनर ,बताएं वैज्ञानिक आविष्कार
हापुड़। युवा वैज्ञानिक मौ नदीम ने लखनऊ में अपने विचार मंच पर रखे
युवा वैज्ञानिक मौ नदीम ने हापुड़ जिले ग्राम नली हुसैनपुर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले है
युवा वैज्ञानिक मौ नदीम ने विज्ञान संबंधित व पढ़ाई की आवाज डिप्टी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व दानिस आजाद अंसारी व जनवंत सैनी (राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश) व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी व डॉ इफ्तेखार अहमद चेयरमैन मदरसा शिक्षा परिषद व मौजूद अखिल भारतीय पसमानदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक , के साझा मंच राज भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अपनी बात रखी
वैज्ञानिक तकनिक से हमारे समाज में एक आयाम स्थापित होगा जिससे हर समाज आगे बड़ेगा, हर समाज के व्यक्ति का कल्याण तकनीकि शिक्षा से होगा
जिससे युवा पीढ़ी में एक उड़ान मिलेगी जिससे वो हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे,और अपने फ्यूचर का अच्छा प्रदर्शन करेंगे
नदीम ने अनेक अवार्ड जीत कर हापुड़ जिले का नाम राज्य स्तर व अंत राष्ट्रीय स्तर पर किया है
5 Comments