18 माह में रकम दुगनें करनें के नाम पर 300 करोड़ की ठगी की आरोपीगैंगस्टर महिला की 40 लाख की संपत्ति कुर्क
हापुड़।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में 18 माह में रकम दुगनें करनें के नाम पर 300 करोड़ की ठगी करनें की आरोपी
गैंगस्टर महिला की 40 लाख की संपत्ति को शनिवार को पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर ली है। प्रशासन अब तक 24.70 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर चुका है ।
गढ़मुक्तेश्वर सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव कनौर में रहने वाली सुनीता चौहान के खिलाफ बहादुरगढ़, गढ़ कोतवाली में लोगों को डेढ़ साल में रकम दोगुनी करने पर करोड़ों रूपये की ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उसके अलावा उसके पति सहित अन्य परिजनों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। करीब सात माह पूर्व आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
इस मौकें पर एसडीएम विवेक कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिनव पुंडीर सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में 40 लाख की संपत्ति को कुर्क कर वहां पर कुर्की के बोर्ड लगा दिए गए हैं।
5 Comments