News
अवैध पशु कटान करते समय दो गौकश गिरफ्तार
हापुड़ (अनूप सिन्हा)।
थाना हाफिजपुर पुलिस ने अवैध पशु कटान करते समय दो गौकश को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से प्रतिबन्धित पशु का मांस व अवैध पशु कटान करने के उपकरण बरामद किया। थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा अवैध पशु कटान करते समय दो गौकश थाना हाफिजपुर के ग्राम बडौदा सिहानी निवासी जफरयाब व अलीशान को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से प्रतिबन्धित पशु का मांस व अवैध पशु कटान करने के उपकरण बरामद हुए हैं।
3 Comments