उघमी के ठिकानों पर एसआईबी ने की छापेमारी, करोड़ों की चोरी पकड़ी,25 लाख जमा करवाएं
हापुड | गाजियाबाद से आई जीएसटी विभाग से जुड़े विशेष अनुसंधान शाखा ( एसआईबी) की 25 सदस्यीय टीम ने बृहस्पतिवार दोपहर धौलाना औद्योगिक क्षेत्र स्थित मुर्गीदाना और टैलो ऑयल की फैक्टरी अलसिजा फूड्स व हापुड़ में मोहल्ला गद्दा पाड़ा स्थित फैक्टरी के कार्यालय पर छापा मारा। जांच में बोगस बिलों के माध्यम से करीब एक करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पाई गई है। देर शाम रात तक टीम की कार्रवाई जारी थी। टीम का नेतृत्व कर रहे डिप्टी कमिश्नर रमेश कुमार बैस ने बताया
कि दोपहर के समय टीम ने कारोबारी अरसद अली के घर और फैक्टरी
पर एक साथ छापा मारा। इस दौरान टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी
मौजूद था। टीम ने फैक्टरी और घर को खंगालकर सभी दस्तावेजों को
कब्जे में ले लिया। फैक्टरी मालिक मौके पर नहीं मिला, फिलहाल
उसके पिता से पूछताछ की जा रही है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि शिकायत मिली थी कि पिछले कुछ वर्षों से खरीद-फरोख्त से लेकर बिलों के माध्यम से टैक्स चोरी की जा रही है। काफी दिनों से टीम द्वारा कारोबारी की निगरानी की जा रही थी। अभी तक की जांच में कुछ खामियां मिली हैं। जांच में करीब एक करोड़ की टैक्स चोरी का पता चला है। फिलहाल कारोबारी द्वारा 25 लाख रुपये जुर्माना जमा कराया जा रहा है। टीम ने फैक्टरी को सील कर दिया है। इसके अलावा दस्तावेजों की जांच की जा रही है। कार्रवाई से दूसरे कारोबारियों की धड़कने तेज –
पिछले कुछ दिनों में कारोबारियों के यहां लग रहे छापों से कारोबारियों की धड़कने तेज हैं। कुछ दिन पहले ही तेल कारोबारी के यहां आयकर विभाग की टीम ने चार दिन तक अभी तक की सबसे लंबी कार्रवाई की थी। अब बृहस्पतिवार को हुई कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है।
9 Comments