fbpx
ATMS College of Education
Sports

IND vs ENG: Rohit Sharma को बाहर बैठाने पर भड़के Virender Sehwag, कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्ली: इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात देने के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सीनियर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम से बाहर रखा, जिसके बाद हर तरफ उनकी आलोचना की जा रही है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी रोहित को टीम में जगह ना देने पर खफा हो गए हैं.

रोहित की जगह शिखर को दिया गया मौका

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी 20 में टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह शिखर धवन को ओपनिंग के लिए केएल राहुल के साथ भेजा. धवन इस मैच में फ्लॉप रहे और कुल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बता दें कि पहले मैच से पहले कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा था कि वे रोहित (Rohit Sharma) और राहुल से ही ओपन कराएंगे और शिखर रिजर्व ओपनर रहेंगे. लेकिन पहले मैच में रोहित शर्मा को बाहर रखा गया.

वीरेंद्र सहवाग हुए खफा

पहले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ना खिलाए जाने पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) खुश नहीं है. सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ‘विराट ने कहा है कि रोहित शर्मा शुरुआती दो मैचों में नहीं खेलेंगे, लेकिन अगर भारत हारता है तो क्या ये रणनीति बनी रहेगी. हार से टीम पर बहुत फर्क पड़ता है. मैं अगर कप्तान होता तो अपनी बेस्ट टीम को उतारता. रोहित शर्मा अगर मौजूद हैं तो उन्हें टीम में रखना चाहिए. पब्लिक रोहित जैसे खिलाड़ियों को देखने आती है. मैं खुद उनका फैन हूं. वो नहीं खेलेंगे तो मेरा टीवी बंद रहेगा.’

पहले मैच में भारत को मिली हार

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन का स्कोर खड़ा किया. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की 67 रन की पारी को हटा दें तो कोई भी भारतीय बल्लेबाज ज्यादा कुछ कर नहीं पाया. लक्ष्य का पीछा करने आई इंग्लैंड ने सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय (Jason Roy) ने सबसे ज्यादा 49 रन की पारी खेली.

 

VIDEO-



Source link

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page