होली: 25 मार्च से चलेंगी रोडवेज की 155 बसें, कर्मचारियों की दस दिनों तक छुट्टियां निरस्त
होली त्योहार के मद्देनजर रोडवेज 25 मार्च से तीन अप्रैल तक वाराणसी परिक्षेत्र के सभी डिपो से 155 अतिरिक्त बसें चलाएगा। इसमें सर्वाधिक 50 बसें गोरखपुर मार्ग पर संचालित होंगी। इसके लिए चालकों, परिचालकों व अन्य कर्मचारियों की दस दिनों तक छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। इस एवज में चालकों व परिचालकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके राय के अनुसार वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर 31, वाराणसी-कानपुर मार्ग पर 7, वाराणसी-गोरखपुर मार्ग पर 50, वाराणसी-बैढ़न मार्ग पर 10, वाराणसी-जौनपुर-लखनऊ मार्ग पर 7, जौनपुर-कानपुर मार्ग पर 10, गाजीपुर-लखनऊ-कानपुर मार्ग पर 25,गाजीपुर-गोरखपुर मार्ग पर 7, शक्तिनगर-लखनऊ मार्ग पर 3, शक्तिनगर-कानपुर मार्ग पर 2, गाजीपुर-दिल्ली मार्ग पर 1, जौनपुर-दिल्ली मार्ग पर 2 बसों को संचालित किया जाएगा। इस अवधि में कार्य करने वाले चालक परिचालक को मानक से अधिक यानी 300 किलोमीटर से अधिक अर्जित करता है तो उसे 400 रुपये प्रतिदिन की दर से एक मुश्त चार हजार व नौ दिन में 3150 रुपये देय होगा।
12 Comments