News
फर्जी कागज तैयार कर ग्राम पंचायत सहायक नियुक्त ,खुलासा होनें पर दर्ज हुई एफआईआर
हापुड़़। एक ग्राम प्रधान ने गांव में तैनात ग्राम पंचायत सहायक पर फर्जी कागजातों से नौकरी पानें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के के ग्राम शेखपुर में ग्राम पंचायत सहायक पद के लिए एक युवक ने फर्जीवाड़ा कर नियुक्ति ली हैं।
ग्राम प्रधान पंकज शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत सहायक पद पर तैनात हुए युवक ने फर्जीनाम के कागज तैयार किए और नौकरी हासिल की। आरोपी युवक ने रेहान उर्फ कौशेंद्र पुत्र सलीम उर्फ इंद्रजीत शर्मा निवासी ग्राम बबूपुर थाना अगौता जिला बुलंदशहर के नाम से फर्जीवाड़ा किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
10 Comments