हापुड़़ की महिला नेता ने विधायक प्रत्याशी का टिकट दिलानें के नाम पर रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक से की 50 लाख की ठगी
हापुड़़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक मौहल्ला निवासी व एक राजनीतिक दल की पूर्व नगराध्यक्ष ने एक रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक से चुनावों में एक पार्टी से टिकट दिलवाने के नाम पर 50 लाख की ठगी कर ली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।जानकारी के अनुसार मेरठ निवासी
रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक सहंसरपाल की जानपहचान हापुड़़ के गढ़ रोड़ स्थित एक मौहल्लें निवासी व एक राजनीतिक दल की पूर्व नगराध्यक्ष से थी। इस दौरान उन्होंने उक्त पार्टी से गाजियाबाद सदर सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की।पीड़ित रिटायर्ड सीओ सहंसरपाल ने आरोप लगाया कि उक्त महिला ने पार्टी के बड़े नेताओं से जानपहचान का दावा करते हुए टिकट दिलवानें का आश्वासन दिया। महिला ने उनसे फोन कर टिकट होने की बात कहकर तुरंत एक खाता नंबर देकर रकम मांगी। 17 जनवरी को उन्होंने उसके खाते में 50 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। बीस लाख रुपये उन्होंने अपने खाते से किए। जबकि 30 लाख रुपये उन्होंने अपनी पत्नी के खाते से आरोपियों के खाते में आरटीजीएस किए।
उन्होंने आरोप लगाया कि रूपयें लेनें के बाद महिला व उसके पति ने फोन फोन उठाना बंद कर दिया और ना ही उन्हें टिकट मिला।
पीड़ित के अनुसार ठगी का एहसास होते ही उन्होंने महिला सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
5 Comments