रात को हो रहे हैं हरे पेड़ों के कटान,सो रहा हैं वन विभाग
हापुड़।
सर्दी के मौसम के साथ ही बहादुरगढ़ के आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों पेड़ कटान गिरोह सक्रिय हो गया है। इस कार्य में लगे लोग रातोंरात हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाकर प्राकृतिक सम्पदा को तो नुकसान पहुंचा ही रहे हैं, साथ ही राजस्व को भी चूना लगा रहे हैं। उनकी बढ़ती सक्रियता को देखते हुए लगता है मानों वे वन क्षेत्र को समाप्त करने पर तुले हैं।
जानकारी के अनुसार गांव बहादुरगढ़ के कुछ सुबह को जंगल में घूमने के लिए गए थे। जैसे ही वह जंगल में पहुंचे तो देखा कि जंगल में रात को अज्ञात लोग आम के हरे पेड़ों का काट कर ले गए। हरे पेड़ कट जाने से लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बताए गए स्थान पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की रही है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
6 Comments