पूर्व कांग्रेस विधायक गजराज सिंह ने रालोद प्रमुख जंयत चौधरी से की मुलाकात, गठबंधन प्रत्याशी बननें की सम्भावना
हापुड़। हापुड़ विधानसभा सीट से चार बार चुनाव लड़कर चार बार विधायक रहे गजराज सिंह ने लोकदल प्रमुख जंयत चौधरी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि गजराज सिंह रालोद में शामिल होकर सपा रालोद के प्रत्याशी हो सकते है।जिससे लाईन में लगें उम्मीदवारों के चेहरें पर मायूसी फैल गई।
जानकारी के अनुसार हापुड़़ के श्रीनगर निवासी व हापुड़़ सुरक्षित सीट से चार बार विधायक रहे गजराज सिंह
ने राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव पर चर्चा की।
उनके एक करीबी ने बताया कि गजराज सिंह कांग्रेस छोड़ रालोद में शामिल हो चुके हैं और उनका गठबंधन से टिकट भी लगभग फाइनल हो गया हैं।
इस मौकें पर कांग्रेस नेता विजय गोयल, दिनेश शर्मा,जितेंद्र आदि मौजूद थै।
9 Comments