अच्छी पहल : ओमिक्रोन के खतरे से बचने और लोगो को क्या-क्या सावधानी का ध्यान रखना के लिए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.पराग शर्मा 7 जनवरी को गूगल मीट से जुड़ेंगे लोगों से,देगें सलाह
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
श्री नगर सुधार समिति व आरोग्य हॉस्पिटल के तत्वावधान में ओमिक्रोन के खतरे से बचने और लोगो को क्या-क्या सावधानी का ध्यान रखना के लिए डॉ.पराग शर्मा 7 जनवरी को गूगल मीट से लोगों को बचाव की जानकारी देगें।
समिति से जुड़े समाजसेवी आर के शर्मा व मंयक सोलंकी ने बताया कि हापुड़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्री नगर सुधार समिति (2006) के पदाधिकारियो ने अरोग्य् सुपर स्पेशललिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर वरिष्ट चिकित्सक डॉक्टर पराग शर्मा के सामने सुझाव रखा की वो हापुड़ की जनता के लिए एक ओर् पहले की तरह वीडियो कांफ्रेंस रखे और ओमिक्रोन के खतरे से बचने और लोगो को क्या-क्या सावधानी का ध्यान रखना चाहिए उस पर प्रकाश डाले।
उन्होंने बताया कि आगामी शुक्रवार (7- जनवरी) को समय रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक एक गूगल मीट पर मीटिंग आयोजित की जाए जिसके माध्यम से जनपद हापुड़ की जनता डॉक्टर् पराग शर्मा जी से सीधे वार्तालाप कर सकेगी। अत् हापुड़ की जानता से अनुरोध है की ज्यादा से ज़्यदा संख्या में जुड़े और कोरोना जैसी बीमारी के खिलाफ लड़ने में सक्षम बनें।
गूगल मीट लिंक meet.google.com/gwx-vdip-kgo
श्री नगर सुधार समिति व आरोग्य हॉस्पिटल
9 Comments