रावत राजपूत समाज के लोगों ने सीडीएस विपिन रावत और शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
हापुड़। रावत राजपूत समाज सुधार समिति की मीटिंग का आयोजन रविवार को तीर्थ नगरी ब्रजघाट में स्थित रावत राजपूत धर्मशाला पर किया गया जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह रावत ने की, बैठक में सर्वप्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत सहित सैन्यकर्मियों के दुर्घटना में हुए निधन पर शोक व्यक्त किया। मीटिंग में आये हुए सभी लोगो ने दो मिनट का मौन धारण करते हुए देश के शूरवीरों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की, समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह रावत ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत को खोना अपूरणीय क्षति है। सैनिक कभी मरता नहीं, बल्कि अमर हो जाते है, हम शहीदों को अपने दिल में हमेशा जिंदा रखेंगे।
समिति के उपाध्यक्ष राजू रावत ने कहा कि ऐसे साहसी,अनुभव संपन्न और दूरदर्शितापूर्ण जनरल का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में इस तरह चला जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दौरान उपस्थित रहे सोनू रावत सुनील रावत दीपक रावत रमेश रावत किशन पाल रावत राजू रावत कुलदीप रावत हरिओम रावत संदीप रावत मुकेश रावत समर पाल रावत सुशील रावत सोनू रावत डॉ लखन रावत उपस्थित रहे
10 Comments