News
अमित गोयल सिम्पल ने कार्यकारिणी सदस्य के लिए मांगें मत व समर्थन
हापुड़। श्री चण्डी मंदिर प्रबंध समिति (रजि.) के चुनाव में श्री चंड़ी मंदिर सेवा ग्रुप से 15 सदस्यीय प्रबंध समिति के सदस्य पद के प्रत्याशी अमित गोयल सिम्पल ने मतदाताओं से मंदिर के विकास के लिए उन्हें वोट व समर्थन करनें की अपील की।
कार्यकारिणी सदस्य पद के प्रत्याशी अमित गोयल सिम्पल ने बताया कि मंदिर के विकास व सुचारू व्यवस्था की जायेगी और मां चंड़ी मंदिर में विकास कार्य करवाएं जायेगें।
9 Comments