शुक्रवार दोपहर को जाम से बचनें के लिए पुलिस ने किया रूट डायर्वजन
हापुड़(अमित मुन्ना)।
दशहरें के पावन पर्व पर रामलीला में
श्रद्धालुओं के जनपद व आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की आनें की सम्भावना के चलते पुलिस ने जाम व किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचनें के लिए रूट डायर्वजन किया हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि दशहरें पर रामलीला देखनें आनें वालों के चलते शुक्रवार दोपहर दो बजे से निजामपुर से मेरठ तिराहा पर आवागमन बंद कर दिया जाएगा, गढ़ रोड पर स्थित ततारपुर बाईपास से शाम चार बजे के बाद भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा, अन्य वाहनों को तहसील चौपला बुलंदशहर रोड होते हुए दिल्ली की ओर या बुलंदशहर की ओर निकाला जाएगा, बुलंदशहर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को बाईपास से निजामपुर के रास्ते निकाला जाएगा, बाईपास से ततारपुर के रास्ते मेरठ की ओर ट्रैफिक निकाला जाएगा, मेरठ की ओर से आने वाले भारी वाहनों को शाम चार बजे से हापुड़ मेरठ बाईपास से निकाला जाएगा।
9 Comments