fbpx
ATMS College of Education
News

बैंक खातों से 2.5 करोड़ रूपये उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश,महिला सहित 6 गिरफ्तार


हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना हापुड़ नगर पुलिस व जनपदीय साइबर सैल को मिली बड़ी सफलता बैंक खातों से करोड़ों रूपये उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पूर्व में गिरफ्तार किए गये 2 अभियुक्तों के अन्य साथी महिला अभियुक्त सहित कुल 6 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया । जिनके कब्जे से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, बायोमैट्रिक डिवाइस, बायोमैट्रिक डिवाइस को मोबाइल से कनैक्ट करने वाला एडॉप्टर, एमसील, फैविकॉल का डिब्बा, बटर पेपर पर फिंगर प्रिन्ट की प्रति, सादा बटर पेपर, फिंगर प्रिन्ट व आधार कार्ड की छायाप्रतियां, सैलोटेप, चैक बुक, आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद की हैं। फर्जी ग्राहक सेवा केन्द्र खोलकर लोगों के फिंगर प्रिंट क्लोन बनाकर आधार कार्ड से लिंक खातों से उड़ा लेते थे रूपये। • करीब 200-250 लोगों को अब तक बना चुके हैं अपना शिकार।

• लगभग 02-2.5 करोड़ रूपये की कर चुके हैं अब तक ठगी। • जनपद गोरखपुर / कुशीनगर के रहने वाले हैं सभी शातिर अभियुक्त ( ठग)।
थाना हापुड़ नगर पुलिस व जनपदीय साइबर सैल द्वारा बैंक खातों से रूपये उडाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पूर्व में गिरफ्तार किए गये 2 अभियुक्तों के अन्य साथी महिला अभियुक्ता सहित कुल 6 शातिर ठगों बग्गा उर्फ फखरूद्दीन पुत्र सुलेमान अली निवासी घोसीपुरवा ,गोरखपुर, अख्तर हुसैन पुत्र सफी अहमद निवासी नकहा नम्बर 1 सूफी मस्जिद शास्त्री नगर कॉलोनी थाना चिरूवाताल जनपद गोरखपुर, अनूप सिंह पुत्र श्रीकृष्ण सिंह निवासी नेवुआ नौरंगिया थाना पिपरा जनपद कुशीनगर हाल पता- नकहा नम्बर 1 सूफी मस्जिद शास्त्री नगर कॉलोनी थाना चिरूवाताल जनपद गोरखपुर,
रमन श्रीवास्तव पुत्र राकेशलाल श्रीवास्तव निवासी अहिरौली बाजार थाना कसिया जनपद कुशीनगर, महिला अभियुक्ता जीनत पुत्री इंदु अहमद निवासी जगदीशपुर थाना फरेंदा जनपद महाराजगंज हालन पता- घोसीपुरवा थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को निजामपुर कट के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, बायोमैट्रिक डिवाइस, बायोमैट्रिक डिवाइस को मोबाइल से कनैक्ट करने वाला एडॉप्टर, एमसील, फैविकॉल का डिब्बा, बटर पेपर पर फिंगर प्रिन्ट की प्रति, सादा बटर पेपर, फिंगर प्रिन्ट व आधार कार्ड की छायाप्रतियां, सैलोटेप, चैक बुक, आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद हुए हैं। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त गोरखपुर , कुशीनगर के रहने वाले हैं। यह गिरोह पिछले करीब 5-8 माह में दो से ढ़ाई करोड़ की ठगी कर चुका है। गिरफ्तार अभियुक्तों के 2 अन्य साथी (ग्यासुदीन व रहमतउल्ला) पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण व वांछित अभियुक्त रवि विभिन्न माध्यमों से आधार कार्ड नम्बर व अंगूठे का प्रिंट प्राप्त कर अंगूठे का फिंगर प्रिंट क्लोन बनवा लेते थे। फर्जी BC Point (ग्राहक सेवा केन्द्र) खोलकर खातों से धनराशि ट्रांसफर कर ट्रांसफर की गई धनराशि को अलग-अलग फर्जी खातों में डालकर ATM से निकाल लेते हैं।

अपराध (ठगी) करने का तरीका:

इनके द्वारा लोगों के नाम से खाता खुलवाकर उनकी बैंक पासबूस व एटीएम कार्ड अपने पास रख लिये जाते थे, साथ ही उनका वीडियो केवाईसी कराकर सीएसपी बना लेते थे तथा इसके पश्चात इस प्रकार प्राप्त आधार कार्ड नम्बर व फिंगर प्रिंट क्लोन से उपरोक्त BC Point (ग्राहक सेवा केन्द्र) से लिंक बैंक खातों में पैसे ट्रासफर करके ATM से निकाल लेते थे।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page