सड़क पर भीख मांगने वाले 12 बच्चों सहित 15 लोगों को हापुड़ पुलिस ने किया रेस्क्यू आपरेशन , बच्चों से भीख मंगवाने वालों होगें गैंगस्टर में निरुद्ध
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर हापुड़ पुलिस के विभाग विभागों ने संयुक्त रूप से एक रेस्क्यू आपरेशन चलाकर सड़क पर भीख मांगने वाले 12 बच्चों सहित 15 लोगों कों पुनर्वास किया जायेगा और बच्चों से भीख मंगवाने वालों को गैंगस्टर में निरुद्ध किया जायेगा।
हापुड़ पुलिस द्वारा बच्चों को अपनी कमाई का जरिया बनाने और उनसे भीख मंगवाने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत के जनपद हापुड़ के नगरीय क्षेत्रान्तर्गत बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, चौराहों, धार्मिक स्थलों, बाजारों व महत्वपूर्ण मार्गों पर भीख मांगने वाले 01 पुरुष, 02 महिलायें, 12 बालक,बालिकाएं को समाज की मुख्य धारा में लाने व रोजगार सुविधा प्रदान किये जाने एवं पुनर्वास की व्यवस्था किये जाने के क्रम में रेस्क्यू किया गया है।
उपरोक्त रेस्क्यू के दौरान मिले बच्चों का मैडिकल परीक्षण एवं सत्यापन कराकर सैंकी (उम्र 11 वर्ष) को वन स्टॉप सेन्टर भेजा गया है एवं अन्य बच्चों के परिजनों की पहचान कर उनके सुपुर्द किया गया है।
अगर कोई भी व्यक्ति बच्चों से भीख मंगवाने का कार्य करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जायेगी।
5 Comments