असौड़ा का युवक मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार, हापुड़ से बच्चों को ले जाकर मध्यप्रदेश में बेचनें का आरोप,19 नाबालिग बच्चे मुक्त
हापुड़। हापुड़ का असौड़ा निवासी सहित पश्चिमी उ.प्र. के तीन युवकों को मध्यप्रदेश पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर 18 नाबालिग बच्चें बरामद किए।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के कब्जे से 18 नाबालिग बालक और एक बालिका को बरामद किया है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के इस गिरोह के तीन लोगों को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि मुखबिर से यह सूचना प्राप्त हुई कि जिले में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो शहडोल जिले से नाबालिग बच्चों को उत्तर प्रदेश के मेरठ और हापुड़ सहित कई अन्य शहरों में ले जाकर वहां के गन्ना उत्पादकों को बेच देते हैं जहां उनसे शारीरिक श्रम कराया जाता हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उत्तर प्रदेश की बस को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें 18 बालक और एक बालिका ऐसे मिले जिन्हें बिना उनके परिजनों की स्वीकृति के उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस के चालक आलमगीरपुर जिला बुलंदशहर के निवासी सोनू कुमार शर्मा , मेरठ निवासी सूरचंद्र , हापुड़ के असौड़ा निवासी एजेंट शकील अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.।
3 Comments