fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

सांसद ,विधायक ने किया 3.46 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास, अनेक कार्यक्रमों में हुए शामिल


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने आज मीनाक्षी रोड स्थित भाजपा विधानसभा कार्यालय पर जनसमस्याएं सुनी तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं व जनमानस को संबोधित करते हुए माननीय सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष द्वारा संसद मे किया गया हंगामा अत्यंत दुःखद है, विपक्ष ने संसद को चलने नही दिया, जिस कारण जनहित के मुद्दों, कानूनों पर चर्चा नही हो पाई। संसद के प्रमुख कार्यो मे जनहित में कानूनों का निर्माण करना तथा क्षेत्र की समस्याओं को शून्यकाल इत्यादि में उठाकर दूर करने का प्रयास किया जाता है परन्तु विपक्ष द्वारा हंगामा करने के साथ ही लोकसभा के कर्मचारियों से मारपीट किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, केवल भाजपा के पास ही बूथ स्तर तक का कार्यकर्ता हैं, पार्टी भी प्रत्येक कार्यकर्ता को सम्मान देती है, 2022 का विधानसभा चुनाव नजदीक हैं प्रत्येक कार्यकर्ता चुनावों हेतु सक्रिय हो जाये तथा विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों को जनता के बीच जाकर दूर करे।
हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि प्रदेश सरकार की लोककल्याणकारी नीतियों के चलते व कुशल नेतृत्व के कारण आगामी 2022 के चुनावों में जनता भाजपा को ही सत्ता मे देखना चाहती है। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में 350 से अधिक सीटे लाकर भारतीय जनता पार्टी पुनः परचम लहरायेगी तथा सरकार बनाएगी।
तत्पश्चात माननीय सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व विधायक विजयपाल आढ़ती ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनने वाली ततारपुर बाईपास हाइवे से ततारपुर, सीतादेई, लालपुर मढ़ैया से होकर बी. बी. नगर तक जाने वाली तीन करोड़ साठ लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने सांसद व विधायक का भव्य स्वागत किया। कार्यालराम के दौरान प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र चौधरी, ग्राम प्रधान पति संजू चौधरी ततारपुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री पवन चौधरी लालपुर सहित सम्मनित ग्रामवासी व विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
इसके पश्चात सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने ग्राम काठीखेड़ा मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निशुल्क अन्न वितरण कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। कार्यक्रम में विधायक विजयपाल आढ़ती विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर सांसद व विधायक का ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। सांसद जी व विधायक ने उक्त योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क अन्न वितरण किया तथा लाभार्थियों से वार्ता की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पवन त्यागी , ग्राम प्रधान देवेंद्र गुर्जर, पूर्व प्रधान राजपाल गुर्जर, सतबीर गुर्जर, नरेश तंवर सहित देवतुल्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
तत्पश्चात सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व विधायक विजयपाल ने पी पी सी कोठी गेट का दौरा कर वैक्सीनेशन अभियान का जायजा किया तथा लाभार्थियों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने सभी से वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष प्रवीन सिंहल, मण्डल महामंत्री महेश तोमर, सुनील वर्मा, डॉ नीरज जी, मंडल कोषाध्यक्ष मनोज गोयल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
तत्पश्चात सांसद जी व विधायक जी ने हापुड़ नगर में मोहल्ला रामगंज मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निशुल्क अन्न वितरण कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। सांसद जी व विधायक जी ने उक्त योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क अन्न वितरण किया तथा लाभार्थियों से वार्ता की।
सांसद जी व विधायक जी ने कार्यकर्ताओं सहित श्री सबली महादेव मन्दिर जाकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री पुनीत गोयल, मूलचन्द त्यागी, राजीव अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता एडवोकेट (सदस्य दिशा), मंडल अध्यक्ष हापुड उत्तरी विनीत दीवान, मण्डल अध्यक्ष हापुड दक्षिणी प्रवीण सिंघल, मण्डल अध्यक्ष बाबूगढ़ अमरजीत सिंह, अभिमन्यु चौधरी मण्डल अध्यक्ष युवा बाबूगढ़, प्रवीण शर्मा, प्रवीण चौधरी बाबूगढ़, हीरालाल केन, पंकज दयानतपुर, राहुल चट्टा मण्डल महामंत्री बाबूगढ़, मोनू सैनी, हेमंत सैनी, कपिल सिंघल मण्डल महामंत्री बाबूगढ़,अजय भास्कर, शिवम शर्मा रोमी, तुषार अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page