गोविंद अग्रवाल बनें उघोग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री, व्यापारियों ने दी बंधाई
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
व्यापारियों की लड़ाई लड़नें वालें व्यापारी नेता नरेश अग्रवाल के पुत्र गोविंद अग्रवाल (सौरभ ) को गोविंद अग्रवाल ( सौरभ ) को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के हापुड़ में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में संगठन का प्रदेश संगठन मंत्री बनाए जानें पर व्यापारियों ने उन्हें बंधाईयां दी हैं।
हापुड़ में आयोजित उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में एक विशाल व्यापारी सभा हुई जिसमें प्रदेश के अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल उपस्थित हुए ।सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने की सभा में व्यापारिक समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल ने दिवंगत व्यापारी नेता नरेश अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया उन्होंने कहा कि वह हमारे पुराने साथियों में से थे उनका कि उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता ।
सभा में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी नरेश जी के किए गए कार्यों को याद किया कंछल जी ने एक 11 सदस्य टीम की स्थापना की बात की जो उड़नदस्ते के रूप में कार्य करेगी। किसी भी व्यापारी को समस्या होने पर तुरंत उसके यहां पहुंचे करेगी।
इस अवसर पर गोविंद अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय नरेश अग्रवाल कसेरे प्रदेश में संगठन मंत्री के पद पर मनोनीत किया।
इस अवसर पर जिला चेयरमैन संजय कृपाल, विजय अग्रवाल, नगर अध्यक्ष विजेंद्र पंसारी, महामंत्री अमन गुप्ता ,महामंत्री अशोक बबली ,कपिल एसएम, विनोद गुप्ता ,जगदीश प्रधान, संजीव आड वाले, युवा अध्यक्ष दीपांशु गर्ग ,योगेंद्र मोनू, जितेंद्र जैन जिम्मी ,अनिल टीटू आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे।
उधर नवनियुक्त प्रदेश संगठन मंत्री गोविंद अग्रवाल ने कहा कि वे अपने पिता नरेश अग्रवाल के पद्चिन्हों पर चलकर व्यापारियों की समस्याओं को उठाकर उसका समाधान करवानें का प्रयास करेंगे।
12 Comments