बच्चों से बर्तन साफ करवानें व झाडूं लगवाने ं के आरोप में हेडमास्टर संस्पेंड,एसडीएम को ज ांच के आदेश
हापुड़।
जनपद के एक सरकारी स्कूल में स्टाफ द्वारा स्कूली बच्चों से क्लास रुम में झाडूं लगवानें व बर्तन साफ करनें का वीड़ियों वायरल होनें के बाद डीएम के निर्देश पर बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड कर जांच सौंपी हैं। डीएम ने मामलें की जांच एसडीएम को सौंपी हैं।
जानकारी के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग के हापुड़ ब्लॉक के प्राथमिक विघालय मतावली में बच्चों से क्लास रूम में झांडू लगवानें व खानें के बर्तन साफ करवानें का एक वीड़ियों सोशल मीड़िया पर वायरल हुआ था।
डीएम अनुज सिंह ने मामलें में बीएसए अर्चना गुप्ता को प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।
डीएम के निर्देश पर बीएसए अर्चना गुप्ता ने स्कूल की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका पूजा रानी को लापरवाही का दोषी मानते हुए संस्पेंड कर दिया और जांच एसडीएम सत्यप्रकाश को सौंपी हैं,हालांकि वीड़ियों में बच्चों ने दो शिक्षिकाओं पर बर्तन साफ करनें का आरोप लगाया हैं।
एसडीएम सत्यप्रकाश ने बताया कि मामलें की जांच उन्हें मिली है। गुरुवार को विघालय जाकर मामलें की जांच करेंगे।
4 Comments