साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी के 1.28 लाख वापस दिलवाएं,पीड़ित बोल -थैक्यू पुलिस
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जनपद में लगातार हो रही आनलाईन साइबर ठगी में साइबर सेल ने दो लोगों से हुई आनलाईन ठगी में दो लोगों के 1.28 लाख रुपये वापस करवाएं। जिससे पीड़ितों ने साइबर सेल को थैक्यू बोला।
जनपद की साइबर सेल के प्रभारी विनीत मलिक ने बताया कि जनपद में साइबर सम्बन्धी अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत नसीम पुत्र फारुख निवासी भोजपुर, गाजियाबाद के 48000 रूपये व नौशाद पुत्र सदाकत निवासी गोंदी सलाई थाना हापुड़ देहात के 80,000 रूपये (कुल 1,28,000 रूपये) जो विभिन्न तरीकों से ठगी किये गये थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस कार्यवाही करते हुए साइबर सेवा केंद्र ने पेमेंट गेटवे,संबंधित बैंक (intermediary) से संपर्क , पत्राचार कर पीड़ितों के खाते में अल्प समय में शत-प्रतिशत धनराशि वापस करायी।
ठगी की गई पूर्ण धनराशि वापस मिलने पर पीड़ितों द्वारा हापुड़ पुलिस का आभार प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
8 Comments