News
कुत्तों को सड़क पर बेहरमी से पीटनें पर पशु क ल्याण अधिकारी ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
हापुड़(अनूप सिन्हा)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में सड़क पर घूम रहे कुत्तों को लाठी डंडे से बेहरमी से पीटकर घायल करनें के मामलें में पशु कल्याण अधिकारी ने दो युवकों के विरुद्ध एफआईआर करवाई हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला मोती कालोनीं में बुद्धवार देर शाम मौसल्लें के दो युवकों छोटन व फिरोज लाठी ड़डों से सड़क पर बैठें कुत्तों को बेहरमी से पीटकर घायल कर दिया।
सूचना पर पहुंची पशु कल्याण अधिकारी मालती गुप्ता ने मौकें पर पहुंच कुत्तों को अस्पताल भिजवाकर दोनों युवकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
4 Comments