कोविड़-19 से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को द ी गई इम्यूनिटी किट
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में पुलिसकर्मियों को कोविड से बचाव के लिए एसपी नीरज जादौन के निर्देश पर इम्यूनिटी किट दी गई।
जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस की पहल ने पहल करते हुए जनपद के पुलिसकर्मियों को इम्यूनिटी किट वितरित की गई थी।
उनसे प्रेरणा लेकर हापुड़ पुलिस द्वारा कोविड़-19 से बचाव हेतु प्रथम चरण में 200 पुलिसकर्मी, जो 50 वर्ष से अधिक या किसी बीमारी से या उनको किसी कारणवश वैक्सीन नहीं लगी है एवं महिला पुलिसकर्मी जिनका बच्चा 5 वर्ष से छोटा है, उनको एक यूनिटी किट उपलब्ध कराई जा रही है।
पुलिस के अनुसार किट मे मिल्टन की 1 लीटर की वाटर बोतल, एक बैग ,फेस शील्ड, 2 मास्क-ग्लब्स
,विटामिन-C आंवला कैंडी, दवाई किट
,लाइफबॉय साबुन., ग्लूकोज पाउडर आदि शामिल हैं।
3 Comments