News
जुआ खेलतें चार जुआरी गिरफ्तार ,नगदी व मोबा इल बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
हापुड़ पुलिस. ने जुआ खेलनें के आरोप में चार जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6550 रूपये नगदी, ताश के पत्ते, 2 मोबाईल फोन, एक मोटर साईकिल व एक स्कूटी बरामद की।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में जुआरियों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए पुलिस. ने क्षेत्र में जुआ खेल रहे चार जुआरियों हापुड़ निवासी शिवा वर्मा पुत्र महेशचन्द्र नि० आवास विकास , सद्दू चौधरी पिता अनीस नि० नवीकरीम, रिन्कू पुत्र रायसिंह नि0 कन्हैयापुरी मिनाक्षी रोड, देवेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल नि0 हर्ष कालोनी नई बस्ती फूलगढी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जें से 6550 रूपये नगदी, ताश के पत्ते, 2 मोबाईल फोन, एक मोटर साईकिल व एक स्कूटी बरामद की।
8 Comments