लॉकडाउन का पालन कर बचा सकते हैं अपना और परि वार का जीवन-अपर पुलिस महानिदेशक
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल ने कहा कि सरकार द्वारा लगाया गया लॉकडाउन कोरोना से बचाव के लिए जनहित में हैं। लोगों का इसका पालन करना चाहिए। घर में रहकर वे अपना व परिवार का जीवन बचा सकतें हैं।
एडीजी सोमवार को हापुड़ में लॉकडाउन के पालन का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सड़कों पर आनें जानें वालें लोगों से घर पर ही रहनें की अपील की और बेवजह घर से बाहर ना निकलनें की नसीहत दी।
उन्होंने एसपी नीरज जादौन से लॉकडाउन को लेकर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने हापुड़ के बाजारों का घूमकर निरीक्षण किया। इस मौकें पर एएसपी सर्वेश मिश्रा,सीओ सिटी वैभव पांड़ें ,थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सक्सेना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल ने जनपद हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र नगर में लॉक डाउ में घूमकर क्षेत्र का निरीक्षण किया मौके पर एसपी नीरज कुमार जादौन एसपी सर्वेश कुमार मिर्च पुलिस बल के साथ रहे मौजूद
6 Comments