आज शाम से लग जाएगा लॉकडाउन, जानिए- सब्जी और दूध के दुकानों की टाइमिंग
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह विभाग ने वीकेंड लॉकडाउन में एक दिन का इजाफा कर दिया है. अब शुक्रवार शाम 6 बजे से ही लॉकडाउन लग जाएगा. इसके बाद ये लॉकडाउन सोमवार सुबह 7 बजे तक चलेगा. इस दौरान जरूरी सेवाओं और दुकाने खुली रहेंगी. आइए जानते हैं..
क्या रहेगा खुला?
1. सुबह 11:00 बजे के बाद आने-जाने पर रोक रहेगी.
2. किराने के दुकान सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुली रहेंगी.
3. फल और सब्जियों की भी दुकाने सुबह 6 से 11 बजे तक ही खुली रहेंगी.
4. सब्जी मंडी और कृषि उत्पादों की भी दुकानों की टाइमिंग सुबह 6 से 11 बजे तक की रहेगी.
5. डेयरी सुबह 6 से 11 और शाम को 5 से 7 के बीच में खुली रहेगी.
6. ई-मित्र और आधार सेवा क्रेंद खुले रहेंगे.
6. बैंक और बीमा कार्यालय 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे.
7. पेट्रोल पंप और एलपीजी सेवा सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगी.
क्या रहेगा बंद?
1.किसी भी सार्वजनिक स्थल पर प्रवेश करने की छूट नहीं होगी.
2. कोविड -19 संबंधित कार्य करने वाले कार्यालयों को छोड़ सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे.
3. प्रोसैस्ड फूड, मिठाई की दुकान, रेस्टोरेंट और होटल बंद रहेंगे. हालांकि, होम डिलीवरी की छूट रहेगी.
4. निजी वाहनों के आने-जाने पर भी रोक रहेगी. हालांकि, सरकारी बसें चलती रहेंगी.
कार्यक्रम के लिए क्या है नियम?
इस पूरे वीकेंड लॉकडाउन के दौरान शादी और अंतिम संस्कार करने की छूट रहेगी. शादी में 50 लोग शामिल हो सकेंगे. हालांकि, इस कार्यक्रम को 3 घंटे से अधिक नहीं किया जा सकेगा. वहीं, अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की छूट रहेगी. इनके अलावा जिन स्थानों पर संक्रमण की स्थिति काफी खराब है, वहां स्थानीय प्रशासन 14 दिन के कंटेनमेंट जोन बनाएगा. इन स्थानों पर पूरे 14 दिन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब पर प्रतिबंध रहेगा.
7 Comments