कोरोना के कारण 26 व 27 को स्वैच् छिक बंद रहेगा हापुड़ का गोलमार्केट,कुछ दुकानदारों ने किया विरोध
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना महामारी को देखते हुए जनपद में पहली बार हापुड़ के मुख्य मार्केट गोल मार्केट को 26 व 27 अप्रैल को स्वैच्छिक रूप से बंद रखनें का निर्णय दुकानदारों ने लिया हैं।उधर कुछ दुकानदारों ने मार्केट बंद करनें का विरोध करते हुए मार्केट खोलनें की बात कही।
हापुड़ के गोल मार्केट व्यापार मंडल द्वारा अगले दो दिवस को स्वैच्छिक लोक डाउन करने एवं मार्केट पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया है। अगले 2 दिन दिनांक 26 अप्रैल एवं 27 अप्रैल को गोल मार्केट सभी की सुरक्षा की दृष्टि से पूर्ण रुप से बंद रहेगा।
सभी व्यापारी भाइयों की पूर्ण सहमति से यह निर्णय लिया गया है जिससे हम सब करोना को हराने में सफल हो सके। परिस्थितियां बहुत ही विकट है शासन प्रशासन एवं डॉक्टर्स का सहयोग करें तथा स्वयं एवं अपने परिवार जनों को सुरक्षित रखें।
उधर कुछ दुकानदारों ने इस निर्णय का विरोध करते हुए मार्केट खोलनें की बात कही। उनका कहना था कि यदि सारा शहर बंद हो,तो उसका फायदा तब हो सकता है।
2 Comments