रास्तों पर लोगों से मोबाइल छीनने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, पांच मोबाइल, तंमचे व बाईक बरामद

रास्तों पर लोगों से मोबाइल छीनने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, पांच मोबाइल, तंमचे व बाईक बरामद

हापुड़ (यर्याथ अग्रवाल मुन्ना)।

थाना पिलखुवा क्षेत्र में पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट के मोबाइल,बाईक व तंमचा बरामद किया।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पिलखुवा में मोबाइल छीनने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने
बडौदा हिन्दुवान कट के पास से मोबाइल छीनने के आरोपी
हापुड़ के अम्बेडकर नगर निवासी रिषी ,सनी व यश को
गिरफ्तार कर पांच मोबाइल फोन, तंमचा व बाईक बरामद की हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मोबाइल फोन पर बात करते समय राहगीरों से उनके मोबाइल फोन छीनने की घटनाएं कर फरार हो जाते थे।

Exit mobile version