घने कोहरे के कारण ट्रक को बचाने की चक्कर में कैंटर पलटा,10 लोग घायल
घने कोहरे के कारण ट्रक को बचाने की चक्कर में कैंटर पलटा,10 घायल
, हापुड़(रिशु)।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण मेरठ से गजरौला जा रहे एक कैंटर ट्रक को बचाने की चक्कर में डिवाइड से टकराकर पलट गया। जिससे 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौकें पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर वाहनों को हटवाया।
जानकारी के अनुसार मेरठ से एक कैंटर गजरौला में पैठ लगाने के लिए दुकानदार सामान सहित ले जा रहा था। बुधवार सुबह पड़े भीषण कोहरे के कारण ट्रक को बचाने के चक्कर में कैंटर डिवाइड से टकरा गया, जिससे उसका एक्सल टूट गया और वह पलट गया।
कैंटर पलटते ही चीख-पुकार मच गई। जिससे वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचित कर घायलों को बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और ट्रैफिक को सुचारू किया।