9 सितम्बर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत, चिन्हित किए 10268 वाद


-लोक अदालत को सफल बनाने हेतु न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया
हापुड़- अगस्त
आगामी 9 सितंबर को आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने
हेतु जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रविन्द्र कुमार
प्रथम ने समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ प्री-ट्रायल बैठक कर उन्हें
निर्देशित किया। राष्टï्रीय लोक अदालत में निस्तारित करने के लिए अभी तक
10268 वाद चिन्हित किये गये है।
             बैठक में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ जनपद
न्यायाधीश द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित विभिन्न
प्रकार के मामलों जैसे फौजदारी के शमनीय वाद,धारा 138 एन.आई.एक्ट,धन
वसूली वाद,मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद,श्रम वाद,विद्युत अधिनियम एवं जलकर
से सम्बन्धित वाद,पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद,भूमि अर्जन अधिनियम एवं
बैंकों की रिकवरी से संबंधित मामलों को अधिक से अधिक संख्या में
राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत करने एवं उनमें प्रोसेस जारी
कराने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये।
    अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छाया शर्मा ने बैठक का
संचालन करते हुए बताया गया कि आगामी 9 सितंबर दिन शनिवार को जनपद
न्यायालय हापुड़ तथा जनपद के समस्त बाह्य न्यायालयों व समस्त तहसीलों में
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें निस्तारित करने के लिए
अभी तक जनपद के समस्त न्यायालय द्वारा कुल 10268 वाद चिन्हित किये गये
हैं। बैठक में सभी न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। –

Exit mobile version