fbpx
ATMS College of Education
News

75 करोड़ सूर्य नमस्कार के लिए क्रीड़ा भारती ने आयोजित किया प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन,यज्ञ कर किया शुभारंभ


हापुड़़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

क्रीड़ा भारती जिला हापुड़ द्वारा सूर्य नमस्कार प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन एल.एन .स्पोर्ट्स क्लब हापुड़ में किया गया जिसका शुभारंभ हवन द्वारा हुआ।

जिला संरक्षक बृजेश द्वारा बताया गया कि भारत के स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार लगाने का संकल्प क्रीड़ा भारती के साथ पतंजलि योग विद्यापीठ, गीता परिवार, राष्ट्रीय योग-खेल फेडरेशन और हार्टफुलनेस संस्था ने लिया। जिनके सानिध्य में यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में 14 जनवरी से 7 फरवरी तक होना है इसके अंतर्गत जिला हापुड़ द्वारा यह 30 जनवरी से 7 फरवरी तक किया जाएगा जिसमें जिले में विद्यालयों, महाविद्यालय, सामाजिक संस्थाओं, पार्क, व्यामशाला, योग संस्थाओं से पारिवारिक व व्यक्तिगत करने का आग्रह किया गया है। कोविड-19 के प्रोटोकोल के तहत इस कार्यक्रम को गूगल मीट व फेसबुक द्वारा लाइव प्रसारित भी किया गया। योगाचार्य मोहित शर्मा, कनक गुप्ता, शिवानी शर्मा, रुचि रानी , क्षमा शर्मा, रोहन द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम संयोजक मुकेश शर्मा व रिचा शर्मा द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 जनवरी से 29 जनवरी तक प्रातः 8:00 और शाम 5:00 बजे आर्य समाज मंदिर हापुड़ में रहेगा जिसमें सामाजिक संस्थाओं, विद्यालयों के व्यायाम शिक्षक व समाज से कोई भी व्यक्ति इस में प्रशिक्षण लेकर आयोजित कार्यक्रम में अपना सहयोग दे सकता है।

क्रीड़ा भारती प्रांत अध्यक्ष विशाल मित्तल ने सूर्य नमस्कार का महत्व बताते हुए कहा यह पाचन तंत्र और शरीर के जोड़ों व मांसपेशियों को मजबूती देता है व शरीर से सभी रोगों को दूर रखने में सक्षम है। स्वस्थ भारत समर्थ भारत के ध्येय को लेकर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का आयोजन पूरे देश भर में किया जा रहा है। सभी भारतीय इस में अपना योगदान कर स्वास्थ्य लाभ ले।
इस अवसर पर दीपांशु गर्ग द्वारा कार्यकर्ताओं का क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा के माध्यम से ज्ञान वर्धन किया जिसमें प्रथम रुचि रानी द्वितीय कनक गुप्ता व तृतीय शहवार व डॉ शशि शर्मा रहे।

जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने सभी योगाचार्यों व उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया व सभी से आह्वान किया कि अधिक से अधिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जिले में कराए ताकि जिले के सभी लोग इससे लाभान्वित हो सकें।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ गुंजन गर्ग, जिला सह सचिव कीर्ति गौतम, रोहतास अध्यक्ष धौलाना तहसील, मीडिया प्रभारी दीपांशु गर्ग, योगाचार्य ललित ,मनोज अग्रवाल, रजत कंसल, गजेंद्र, सुधांशु गोयल व मिनी लैंड स्कूल के खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page