75 करोड़ सूर्य नमस्कारके लिए क्रीड़ा भारती ने लिया संकल्प,16 जनवरी को ज़िला सम्मेलन में खेल जगत की हस्तियों को किया जायेगा सम्मानित


हापुड़(अमित मुन्ना)।

क्रीड़ा भारती जनपद हापुड़ की एक विशेष बैठक आर्यसमाज मंदिर हापुड़ में क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल की अध्यक्षता में की गई। बैठक में क्रीड़ा भारती के प्रदेश मंत्री डॉ विकास अग्रवाल मेरठ प्रांत के प्रांत अध्यक्ष विशाल मित्तल मेरठ प्रांत की कार्यकारिणी सदस्य डॉ शशि शर्मा विभाग संयोजक डॉ सुदर्शन त्यागी विशेष रूप से मौजूद रहे। क्रीड़ा भारती के प्रदेश मंत्री डॉ विकास अग्रवाल ने बताया की भारत स्वाधीनता के अमृत महोत्सव में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार की संकल्पना को साकार करने का संकल्प क्रीड़ा भारती, पतंजलि योग विद्यापीठ, गीता परिवार, नेशनल योगासन स्पोर्ट फेडरेशन और हार्टफुलनेस संगठनों ने किया है। सम्पूर्ण भारत में आयुष मंत्रालय तथा फिट इंडिया के सहयोग से 01 जनवरी 2022 से 20 फरवरी 2022 तक प्रतिदिन 13 सूर्य नमस्कार या इससे अधिक सूर्य नमस्कार लगाकर इस राष्ट्रीय यज्ञ में अपनी आहुति प्रदान करें ऐसा निवेदन किया गया है।
क्रीड़ा भारती मेरठ प्रांत के प्रांत अध्यक्ष व 75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प आयोजन समिति मेरठ प्रांत के संयोजक विशाल मित्तल ने कहा की भारत के स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार लगाने का संकल्प स्वामी रामदेव द्वारा रखी गयी संकल्पना को प्रतिसाद देते हुए अखिल भारतीय स्तर पर प्रमुख पाँच संख्याओं पंतजलि योग विद्या पीठ, क्रीड़ा भारती, गीता परिवार, राष्ट्रीय योगा-खेल फेडरेशन एवं हार्टफुलनेस फाउंडेशन के सानिध्य में मेरठ प्रांत के सभी ज़िलों में 30 जनवरी से 07 फरवरी 2022 तक कराने का तय हुआ है।
क्रीड़ा भारती के ज़िला मंत्री मनप्रीत खैरा ने बताया की बैठक में आगमी 16 जनवरी को ज़िला सम्मेलन कार्यक्रम एवं कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर जो की एल एन स्पोर्ट्स क्लब हापुड़ में होना तय हुआ है जिसमें खिलाड़ियों व खेल जगत से प्रतिष्ठित व्यक्ति को बुलाकर सम्मानित करना। जिससे खेल के प्रति समाज में जागरूकता हो सके। समेलन में सभी तहसील, ब्लॉक व नगर के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। तथा कार्यकर्ता सूर्य नमस्कार प्रशिक्षण जोकि 23 जनवरी से प्रातः 7 बजे व सायं 4 बजे आर्यसमाज मंदिर हापुड़ में रहेगा। क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने समापन में कहा की सभी कार्यक्रम कोविड प्रोटकॉल को ध्यान में रखते हुए होंगे। सभी कार्यक्रम करते समय कार्यकर्ता सक्रिय बने। कार्यकर्ताओं के गुणों का विकास और पुनर्गठन कार्य के लिए दृढ़ संकल्प करें। यही अपने अगले कार्यक्रम “स्वाधीनता के अमृत महोत्सव” कार्यक्रम की नीव है। साहसपूर्ण कार्यक्रम ‘भारत की परिक्रमा’ युवाओं को आकर्षित करेगी और संगठन के लिए युवा कार्यकर्ता जुड़ सकेंगे। बैठक में क्रीड़ा भारती के ज़िला संरक्षक ब्रिजेश कुमार, सुभाष खुराना नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ज़िला कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग, गुंजन गर्ग, ऋचा शर्मा, जसविंदर कार्यालय प्रमुख ज्योति, आशि सोमानी, रुचि रानी,मानसी, तनु गिरी, सुनील वर्मा योग प्रशिक्षक मोहित शर्मा, कनक, छमा, रोहन, ललित, शिवानी शर्मा, प्राची गर्ग, वर्षा सैनी, ऋषभ गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version