75 फीसदी अनुदान के साथ जिलें खुलेंगी पांच मृदा परीक्षण प्रयोगशाला

75 फीसदी अनुदान के साथ जिलें खुलेंगी पांच मृदा परीक्षण प्रयोगशाला

हापुड़। जिले में ग्राम स्तर पर पांच मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं बनेंगी। कृषि विभाग परियोजना में 75 फीसदी अनुदान मुहैया कराएगा। एक प्रयोगशाला स्थापित करने पर दो लाख रुपये खर्च होंगे।

बीएसएसी कृषि वाले युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मृदा का स्वास्थ्य सुधारने के लिए शासन ने मृदा परीक्षण पर जोर दिया है। कृषि विभाग में मृदा परीक्षण की लैब है, लेकिन इनमें कभी केमिकल खत्म हो जाता है तो कभी सिलिंडर। करीब पांच साल पहले हर साल लाखों नमूनों की जांच की जाती थी, लेकिन अब यह घटकर हजारों में रह गई है। शासन ने बीएससी कृषि, एग्रीजक्शन, एग्री क्लीनिक, एफपीओ से जुड़े युवाओं को इस परियोजना से जोड़ने का निर्णय लिया है।

जिले में दो-दो लाख रुपये से बनने वाली पांच मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उप कृषि निदेशक योगेंद्र कुमार ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवेदकों का चयन होगा। दो लाख की परियोजना में लाभार्थियों को 75 फीसदी अनुदान मिलेगा।

Exit mobile version