7 अक्टूबर को होगीं लोकदल प्रमुख जंयत चौधरी की हापुड़ में सभा,सफल बनानें को हो रहा हैं जनसंपर्क
हापुड़(अमित मुन्ना)।
अगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए लोकदल प्रमुख जंयत चौधरी 7 अक्टूबर को हापुड़ के नूरपुर में अपनी सभा से शुरुआत करेगें,जिसके लिए कार्यकत्ता जनसंपर्क व सभाएं कर रहे हैं।
राष्ट्रीय लोकदल पश्चिमी उत्तर प्रदेश
पूर्व प्रदेश सचिव डॉ नजमुद्दीन हवारी ने कहा कि अगामी सरकार में लोकदल की महत्वपूर्ण भागीदारी होगा। चौ.चरण स़िह,अजीत सिंह ने किसानों,मजदूरों ,आम जनता के लिए सबकुछ न्यौछावर कर दिया था। जनता को लोकदल का साथ देना चाहिए।
7 अक्टूबर को ग्राम नूरपुर में होने वाली राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय # जयंत_चौधरी जी की “आशीर्वाद पथ” (जनसभा) के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये, आज हापुड़ नगर के दिल्ली रोड स्थित”अपना घर” कॉलोनी में महेश सैनी सभासद नगर पालिका परिषद हापुड़, के निवास पर सैनी समाज व आमजन के लोगो से मेरे नेतृत्व में जनसंपर्क किया गया,तथा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की रूपरेखा तैयार की गयी !!
इस मौके पर -हसन इक़बाल वरिष्ठ नेता रालोद,हाजी साजिद,राजीव सैनी,पुष्पेंद्र सैनी, मदनलाल सैनी,दिशांक सैनी, हरेंद्र चौधरी,संदीप सैनी, जितेंद्र शर्मा, अमरजीत चौधरी, सनी सैनी, संजय सैनी, रोहित कुमार,शकील फ़ारूक़ी आदि थे ।
5 Comments