fbpx
News

7 जुलाई को हापुड़ से निकाली जायेंगी किसान मजदूर सम्मान ट्रैक्टर यात्रा

हापुड़। ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश की एक बैठक का आयोजन पार्टी प्रदेश कार्यालय कुचेसर रोड चौपला पर हुआ।

बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा ने की व संचालन पंडित हरिदत्त शर्मा ने किया,
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा ने आगामी 7 जुलाई दिन बुधवार को किसानों के सम्मान में “किसान मजदूर सम्मान ट्रैक्टर यात्रा” निकाले जाने को लेकर विशेष चर्चा की, जिसमें यात्रा का संयोजक पार्टी जिलाध्यक्ष पंडित अजय शर्मा व सह-संयोजक पंडित राजकुमार शर्मा उर्फ लालू को बनाया गया है,
बैठक में यात्रा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा ने कहा कि यह यात्रा किसानों व मजदूरों के प्रति सम्मान की यात्रा है, जो कुचेसर रोड़ चौपला स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय से शुरू होकर गढ़मुक्तेश्वर सुभाष चौक तक जाएगी, सुभाष चौक पर समापन होने से पहले उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम महोदय गढ़मुक्तेश्वर को सौंपा जाएगा,।
बैठक में, जिला अध्यक्ष पंडित अजय शर्मा, जिला महासचिव राजेंद्र कौरी, पंडित रमन शर्मा नगर अध्यक्ष गढ़, पंडित राजकुमार शर्मा उर्फ लालू, पुजारी पंडित दिलीप कुमार गढ़ हनुमान मंदिर, पंडित शुभम पाराशर, पंडित लोकेश शर्मा जिला मीडिया प्रभारी, पंडित सुनील शर्मा जिला मीडिया प्रभारी, महेश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे,।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page