7 जुलाई को भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जायेगी:गोपाल शर्मा
-24 से 30 जून रासलीला महोत्सव मनाया जायेगा
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति के सेवादार गोपाल शर्मा ने कहा कि आगामी 7 जुलाई को 24वीं भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा भव्य व बड़ी धूमधाम से निकाली जायेगी। रथ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्घालुओं की अपील,कि वह जूते,चप्पल पहनकर नहीं आये व अपने साथ कीमती सामान,पर्स मोबाइल आदि लेकर नहीं आये।
रविवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में सेवादार गोपाल शर्मा व अन्य सेवादार पत्रकारों को भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के बारे में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि 23 जून को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री नरेन्द्र सरोवर में नौका विहार,24 जून से 30 जून तक रासलीला महोत्सव कोठी गेट स्थित श्री सनातन धर्म सभा में शाम 7 से 10 बजे तक होगा। 1 जुलाई से 5 जुलाई तक संकीर्तन रस धारा शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक होगा।
उन्होंने बताया कि 6 जुलाई को श्री जगन्नाथ समिति व बाहर से आये रसिकनों द्वारा ठाकुर जी का नेत्रोत्सव मनाया जायेगा। और 7 जुलाई को भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जायेगी। सुबह 6 बजे ठाकुर जी का अभिषेक व छप्पन भोग लगाने के साथ 8 बजे भव्य रथ यात्रा आरंभ पुराना बाजार स्थित शिव मंदिर से होगी। दोपहर दो बजे श्री लक्ष्मी नारायण मंंदिर में यात्रा विश्राम करेगी।
श्री गोपाल ने बताया कि रथ यात्रा में गोवर्धन से संकीर्तन मंडलियां भी शामिल होगी। जिसमें गाजियाबाद बुलन्दशहर,खुर्जा,गुलावठी से भी भक्तजन शामिल होगी।
इस अवसर पर हरिओम अग्रवाल,राजेश,संजय,संजीव,दीपांशु,मुकेश,सुशील,दिनेश ,विनय गर्ग,अनुराग आदि मौजूद रहे।