6 बदमाशों पर पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्रवाई
हापुड़, ।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी ने जिलाधिकारी की स्वीकृति मिलने के बाद 6 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाई है। पूर्व के थाना प्रभारी ने इन आरोपियों पर गैगस्टर एक्ट लगाने का अनुमोदन हेतु पत्र प्रेषित किया था।
थाना बाबूगढ़ के थाना प्रभारी हेम सिंह ने बताया कि गुलबहार निवासी ग्राम राजपुर थाना सिम्भावली, सुहैल निवासी जाकिर कलोनी हुमायूं नगर जनपद मेरठ वर्तमान पता नगला पातू थाना खरखौदा जनपद मेरठ , हकीकत निवासी ग्राम मुण्डाली थाना मुण्डाली जनपद मेरठ, नईम निवासी ग्राम मुण्डाली थाना मुण्डाली जनपद मेरठ, बाबर निवासी ग्राम मुण्डाली थाना मुण्डाली जनपद मेरठ तथा आरिफ उर्फ भूकम्प निवासी ग्राम मुण्डाली थाना मुण्डाली एक सुसंगठित आपराधिक गिरोह है । गिरोह के गैंग लीडर गुलबहार व गैंग सदस्य का लंबा आपराधिक इतिहास है। गैंग लीडर व सदस्य सुसंगठित अपराधिक
गिरोह बनाकर अवैध व अनुचित तरीके से आर्थिक व भौतिक लाभ अर्जित करने के लिए तार चोरी जैसे अपराध करते हैं। इनका जनता मे भंय व आतंक व्याप्त है । इनके भय व आतंक के कारण जनता का कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध रिपोर्ट लिखाने व गवाही देने का साहस नही कर पाता है। इनका समाज में स्वतन्त्र रहना जनहित में नहीं है इसलिए इन सभी पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
5 Comments