51 हजार और बुलेट बाइक की मांग पूरी ना होने पर शादी वालें दिन नहीं आई बारात दुल्हन मेंहदी लगाएं करती रही इंतजार

, हापुड़।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में दहेज में
51 हजार और बुलेट बाइक की मांग पूरी ना होने पर सुसरालियों ने आज सोमवार को शादी से कुछ घंटे पूर्व ही बारात लाने से इंकार कर दिया है। जिस पर थानें में तहरीर दी गई है।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के गांव पहवाडा निवासी मोमिना ने अपनी पोती की शादी बुलन्दशहर के स्याना निवासी युवक से तय कर दी थी। सोमवार आज बारात आनी थी।
बुजुर्ग पीड़िता ने बताया कि परन्तु सुसरालियों ने बारात आने से कुछ घंटे पहले दहेज में 51 हजार रुपए नकद और एक बुलेट मोटरसाइकिल की अतिरिक्त मांग रख दी।
लड़की पक्ष इन मांगों को पूरा करने में असमर्थ था। इस पर लड़के वालों ने निकाह से इनकार कर दिया। घर में सभी रिश्तेदार पहुंचे हुए थे और बारात का इंतजार कर रहे थे। इस घटना से पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं।
पीड़ित लड़की और उसकी मां न्याय की मांग के लिए बहादुरगढ़ थाने पहुंचीं। मां ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए बहुत मेहनत की थी। इस घटना के बाद मोहल्ले में लोगों में आक्रोश है।
थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।