fbpx
EducationHapurMeerutNewsUttar Pradesh

5 मई तक भरे जा सकेंगे परास्नातक के सम-सेमेस्टर के परीक्षा फार्म

हापुड़। सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में संचालित परास्नातक सम सेमेस्टर के छात्र 5 मई तक परीक्षा फार्म भर सकेंगे। इस तिथि तक फार्म नहीं भरने वाले छात्रों को विलंब शुल्क के साथ 12 मई तक फार्म भरने का मौका मिलेगा। हापुड़ जिले के करीब 3500 छात्र परास्नातक में अध्ययनरत हैं। कॉलेजों में नोटिस चस्पा कर दिया गया है।

परास्नातक के सम सेमेस्टर द्वितीय एवं चतुर्थ, बीएससी कृषि व बीएससी गृह विज्ञान के द्वितीय, छठवां व आठवें सेमेस्टर मुख्य परीक्षा के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि विश्वविद्यालय ने 5 मई घोषित की है। 15 मई तक भरा हुआ फार्म अपने-अपने कॉलेजों में जमा करना होगा।

इसके बाद संस्थान 17 मई तक फार्म विश्वविद्यालय में जमा कराएंगे। सीसीएसयू के आदेश पर कॉलेजों ने नोटिस चस्पा कर दिया है। वहीं, ऐसे छात्र जो 5 मई तक फार्म नहीं भरेंगे, वह इसके बाद 12 मई तक 500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ फार्म भर सकेंगे। उधर, यूजी के माइनर विषयों की आंतरिक परीक्षा का कार्यक्रम भी घोषित किया जा चुका है। कॉलेजों में नियत तिथि के अनुसार यह परीक्षा होगी।

परास्नातक के छात्र भरें फार्म

परास्नातक के छात्र 5 मई तक परीक्षा फार्म ऑनलाइन भर दें, ताकि उन्हें परेशानी न हो। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा होंगे। – प्रो0 नवीन चंद्र, प्राचार्य एसएसवी कॉलेज

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page