5 करोड़ की लागत से ग्राम चितौली में बनेगा जिला आबकारी कार्यालय:प्रकाश सिंह


-जिला प्रशासन ने कार्यालय निर्माण हेतु 2000 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की
-कार्यालय निर्माण को धनराशि देने के लिए उच्चाधिकारियों को भेजा मांग पत्र
-वर्तमान में कलेक्ट्रेट की बिल्डिंग से संचालित हो रहा है,कार्यालय
हापुड़-
जनपद की सदर तहसील क्षेत्र के गांव चितौली में पांच करोड़ की लागत से
जिला आबकारी कार्यालय बनने जा रहा है। जिसके लिए जिला प्रशासन ने 2000
वर्ग मीटर भूमि का आवंटन किया है। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा कार्यालय
निर्माण के लिए धनराशि रिलीज करने के लिए मांग पत्र शासन को भेजा गया है।
            आपको बता दें,कि वर्ष 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती
ने हापुड़ को जनपद घोषित किया था। जिसके उपरांत किराये के भवनों में
संचालित हो रहे विभिन्न सरकारी कार्यालय का निर्माण होने के बाद अपने नये
भवन में स्थापित हो गये। अभी भी कार्यालय में किराये या अन्य भवनों में
संचालित हो रहे है।
           हापुड़ के जिला बनने के बाद जिला आबकारी कार्यालय मेरठ रोड
स्थित आवास विकास कालोनी इसके बाद ततारपुर तिराहा के निकट किराये में भवन
में संचालित किया गया है। पिछले दो वर्षों से जिला कलेक्टे्रट के भवन से
संचालित हो रहा है।
       जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने
कार्यालय निर्माण के लिए गांव चितौली में करीब 2000 वर्ग मीटर भूमि का
आवंटन किया है। कार्यालय निर्माण हेतु निर्मित मानचित्र का अवलोकन कर
निर्माण हेतु धनराशि रिलीज करने के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों को मांग
पत्र भेजा जा रहा है।
धनराशि रिलीज होने के बाद कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।
कार्यालय निर्माण पर करीब पांच करोड़ की धनराशि खर्च होगी।
       गौरतलब है,कि गांव चितौली में रजिस्ट्री कार्यालय,जिला विद्यालय
निरीक्षक कार्यालय व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय अपने भवनों में
संचालित हो रहे है। इसके अलावा जिला प्रशासन ने श्रम कार्यालय व जिला
आबकारी कार्यालय का निर्माण कराने के लिए भूमि का आवंटन किया जा चुका है।
कार्यालय निर्माण के लिए धनराशि रिलीज करने के लिए शासन को पत्र भेजा गया
है।

Exit mobile version