48 घंटें बाद भी कचहरी हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा सहित अन्य स्थानों पर पुलिस टीमों कर रही हैं छापेमारी
बदमाशों के बहुत करीब पुलिस,6 टीमें गठित ,जल्द होगा खुलासा-एसपी
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में कचहरी में दिनदहाड़े हुई कैदी की हत्या के 48 घंटे बीतनें के बाद भी पुलिस अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। परिजनों ने एक अज्ञात सहित 11 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई हैं। एसपी ने 6 पुलिस टीमों का गठन कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा, नोएड़ा व गाजियाबाद सहित 15 जनपदों में दबिश डालकर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह फरीदाबाद जेल से एक हत्या के मामलें में हरियाणा निवासी हिस्ट्रीशीटर लखन की दिनदहाड़े सरेआम कचहरी गेट पर तीन बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर फरार हो गए थे। एक हत्यारोपी ने नोएडा कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
मामलें में मृतक के भाई पवन ने आरोपी सुनील चचूडा निवासी ग्राम चचूडा ,पप्पन उर्फ संजय , वीरू , कुलदीप ,सचिन उर्फ सच्चे, अमित उर्फ ऐम्मी, सुभाष , भोलू निवासी ग्राम अडंगपुर थाना सूरजकुण्ड फरीदाबाद हरियाणा व दो तीन अन्य अज्ञात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं।
शार्पशूटर थे हमलावर ,लोकल लोगों से करवाई गई थी रेंकी
पुलिस सूत्रों के अनुसार लखन हत्याकांड में जिस सटीक ढ़ग से गोलियां चलाई गई थी ,वो शार्पशूटर ही कर सकते है। हत्या के पीछे शार्पशूटर से करवानें की सम्भावना है। हत्याकांड में लोकल लोगों पर रेंकी का शक है। जिस प्रकार बड़े सटीक ढ़ग से रेंकी कर हत्या कर आरोपी तीन जनपदों को पार कर फरार हो गए थे।
घटना के 48 घंटें बाद भी पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
हत्याकांड के 48 घंटें बाद भी पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हांलाकि पुलिस ने 6 पुलिस टीमें गठित कर हरियाणा, नोएड़ा व गाजियाबाद में दबिश डालकर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि काफी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। कई नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगें है। हम बदमाशों के बहुत करीब हैं। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जायेगा।
पूर्व में भी आरोपियों ने किया था हमला,पुलिस ने नहीं की थी कार्यवाही
मृतक के भाई पवन ने बताया कि मेरा भतीजा संदीप 10 मार्च 2022 को पिलखुवा आया था। जिसपर आरोपियों ने हमला कर जानलेवा प्रयास किया था। परंतु पुलिस ने शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की थी।
कचहरी की चाक चौबंद की गई व्यवस्था, नहीं मार सकता परिंदा भी पर
लखन हत्याकांड के बाद पुलिस ने हापुड़ कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। केवल मुकदम़े से संबंधित ही व्यक्ति पूरी चैकिंग के बाद अंदर जा सकेंगा। वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।
3 Comments