45 ग्राम पंचायतों में बैठक कर वोटरों को किया जागरूक
हापुड़। जनपद की 45 ग्राम पंचायतों में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत बैठकें कर वोटरों को जागरूक किया गया। 10 फरवरी को अपने अधिकार का प्रयोग कर वोट देने व लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह के निर्देशन व जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पंचायती राज विभाग की कोशिश है कि इस विधानसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों रिकार्ड मतदान हो। बैठकों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सचिव, पँचायत सहायक, अध्यापकों, ग्राम पंचायत के गणमान्य व प्रभावी लोगों को शामिल किया जा रहा है ताकि उनकी बात का असर ग्राम पंचायत के आम नागरिकों पर हो और वे मतदान का प्रयोग करने के लिये खुलकर आगे आएं, अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। बैठकों के माध्यम से फोकस किया जा रहा है कि वोट देना अधिकार भी कर्तव्य भी है। अपने अधिकार का भी प्रयोग करना है और प्रदेश के विकास, अपने बच्चों के भविष्य व सुरक्षा के लिए अपने कर्तव्य का भी निर्वहन करना है। वोट के माध्यम से सरकार बनाने में अपनी भूमिका भी हम निभा सकते हैं। बैठकों के अलावा घर घर जाकर भी 10 फरवरी को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। टीमें उस समय उनके घर जा रही हैं जब वे घर मे ही मौजूद रहें। न्याय पँचायत स्तर पर 49 रथ वोटरों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे है। छह से सात ग्राम पंचायतों के प्रमुख मार्गों पर रथ के माध्यम से वोटरों को वोट डालने का प्रेरक सन्देश दिया जा रहा। ग्राम पंचायतों के अंदर भी ई रिक्शा से वोटरों को प्रेरक सन्देश दिया जा रहा है। पँचायत स्तर पर यह भी आंकलन किया जा रहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में वोट प्रतिशत कितना था, इस चुनाव के कैसे उसे शत प्रतिशत किया जा सकता है।
5 Comments