हापुड़। हापुड़ जिले की तीन नगर पालिका व एक नगर पंचायत सीट पर चुनावी सरगर्मी के बीच गुरुवार का दिन नामांतरण का दिन था. हापुड़, पिलखुवा और गढ़ नगर निगम सीटों से एक-एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया है. जबकि बाबूगढ़ नगर पंचायत की स्थिति अभी भी जस की तस है। अब चार सीटों पर कुल 34 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि सदस्य पद के 13 दावेदारों ने नामांकन वापस ले लिया है। अब कुल 492 प्रत्याशी बचे हैं।
जिले की चार सीटों पर 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया हुई थी। इस दौरान चार सीटों पर अध्यक्ष पद के लिए 37 और सदस्य पद के लिए 505 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नगर पालिका परिषद हापुड़ से आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।
भाजपा से सोमती केन, बसपा से पुष्पा देवी, सपा से सुनीता आजाद, एएसपी से पूजा, कांग्रेस से मानवी सिंह, भारतीय जनता दल से अर्चना, निर्दलीय सुशीला रानी ने अपना नामांकन दाखिल किया। लेकिन गुरुवार को सुनीता आजाद ने अपना नामांकन वापस ले लिया। सपा से टिकट मिलने के बाद उनका टिकट कैंसिल हो गया। हापुड़ सीट से कुल सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं।
नगर पालिका पिलखुवा अध्यक्ष पद की बात करें तो यहां 17 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। यहां से सपा प्रत्याशी बिलाल ने नाम वापसी के बाद यहां 16 प्रत्याशी मैदान में रहेंगे। इनमें विभू बंसल, सुनील गर्ग, आबिद, दीपक कुमार, प्रवीण, मनोज, जय मंगल सिंह, राशिद खान, आस मोहम्मद, वरीना बेगम, कल्पना, अशोक शर्मा, बिट्टू तोमर, विश्व प्रताप, ज्योति, सुनील शामिल हैं।
नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर से नौ प्रत्याशियों में एक निर्दलीय संदीप कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया। इसलिए गढ़ सीट पर अब आठ प्रत्याशी बचे हैं। गढ़ में सदस्य पद के दो प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया। अब कुल 94 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं।
हापुड़ सीट से इन लोगों ने लिया नाम वापस
अध्यक्ष पद – सुनीता आजाद सपा
वार्ड नंबर- 16 — कंचन रानी निर्दलीय
वार्ड नंबर- 19 — सौरभ सिंह निर्दलीय
वार्ड नंबर -20 — मुकेश कुमार आसपा
वार्ड नंबर -23 — ललित कुमार निर्दलीय
वार्ड नंबर- 24 — मोहम्मद नदीम सपा
वार्ड नंबर- 36 — आशा सोमानी निर्दलीय
वार्ड नंबर- 41 — मोहम्मद शाहिद
गढ़ सीट से इन उम्मीदवारों ने लिया नाम वापस
अध्यक्ष पद — संदीप कुमार निर्दलीय
वार्ड नंबर- 9 रामसिंह निर्दलीय
वार्ड नंबर- 13 मनोज कुमार निर्दलीय
पिलखुवा सीट से इनकी हुई नाम वापसी
अध्यक्ष पद – बिलाल निर्दलीय
वार्ड नंबर- 16 गौरव
वार्ड नंबर- 19 मेघा और रश्मि
नगर पंचायत बाबूगढ़ की स्थिति
अध्यक्ष पद- कोई नहीं
वार्ड नंबर-6 – नरेंद्र कुमार निर्दलीय