fbpx
News

300 करोड़ के गन्ना भुगतान के लिए भाकियू भानू ने डीएम को दिया ज्ञापन


हापुड़(अमित मुन्ना/जनार्दन सैनी)।
सिम्भावली शुगर मिल से गन्ने का पेमेंट दिलाने की माँग को लेकर भाकियू भानू ने डीएम को ज्ञापन दिया।भारतीय किसान युनियन भानू के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण व राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में आज किसान डीएम अनुज सिंह के पास पहुंचें और मिल से गन्ने का पेमेंट दिलाने की माँग की।

राजेंद्र प्रधान राष्ट्रीय महासचिव सचिव भारतीय किसान युनियन भानू ने कहा कि सिम्भावली मिल पर इस समय किसानों का 300 करोड़ रूपये बकाया है, जबकि मील के पास 80 करोड़ की चीनी का स्टॉक है 30 करोड़ शासन सब्सिडी से आना है 11 करोड़ एथनॉल से प्राप्त होगा इन सबके बावजूद 121 करोड़ रूपये किसानों का बाक़ी रह जायेगा ये आँकड़े बताये जा रहे है । इसका मतलब तो बाक़ी की रक़म अगले सत्र में चीनी बेचकर ही दिया जा सकता है इस प्रकार तो किसान के साथ अन्याय है किसान को क्या मतलब है इन सबसे बातों से किसान को तो पेमेंट चाहिए किसान ने गन्ना तो सरकारी सोसाइटी को दिया है सरकार का काम है किसान का पेमेंट दे सरकार ने वायदा किया था कीं गन्ने काँ पेमेंट 14 दिन में करायेंगे अब सरकार अपने वायदे से मुकर रही है ।
22 तारीख़ को मुख्यमंत्री हापुड़ आ रहे हैं भारतीय किसान युनियन भानू का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर गन्ने की पेमेंट की माँग करेगा ।उसके लिए ज़िलाधिकारी से माँग की गई है की भारतीय किसान युनियन भानू के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री मिलने का समय दिलाया जाये ।
अगर गन्ने का पेमेंट सरकार दिलाने में असमर्थ हैं तो 23-9-2021 को सिमभावली सोसाइटी में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा जिसकी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
इस मौकें पर राजेंद्र गुर्जर,पवन हूण, राजेंद्र प्रधान, सुबोध कुमार,सियाननद त्यागी, राजबीर भाटी, रूपराम सिंह , विजयपाल सिहं , राधेलाल तयागी , रवि भाटी आादि उपस्थित रहे

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page