300 करोड़ गन्ना भुगतान के लिए 23 सितम्बर से सिम्भावली मिल पर धरना देगें किसान
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
भाकियू भानू के कार्यकत्ताओं ने सिम्भावली शुगर मिल पर किसानों के बकाया 300 करोड़ ना देनें पर 23 सितम्बर से सिम्भावली मिल पर धरनें की घोषणा की।
युनियन भानू के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण ने बताया कि सिम्भावली मिल किसानों का गन्ना भुगतान नहीं कर रही हैं जिस कारण वे 23 सितम्बर को
गन्ने की पेमेंट के लिए सिम्भावली मिल पर विशाल धरना दिया जायेगा। धरनें को सफल बनानें के लिए आज भारतीय किसान युनियन भानू के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में भानू की टीम ने आज ग्राम शयामपूर, मुकतेशरा, आरिफ़पूर मैडया, औरंगाबाद, छतनोरा, सलारपुर आदि गाँवों जाकर लोगों से सम्पर्क किया ओर 23 सितम्बर को बड़ी संख्या में सिम्भावली मिल पर पहुँचने का आवाहन किया।
इस मौकें पर पवन हूण, प्रवेश हूण, जितेंद्र नागर, रूपराम सिंह ,सुमित प्रधान,जयवीर प्रधान,ओमकार नेताजी उपस्थित रहे।
8 Comments