300 करोड़ की ठगी करनें वालें गैंगस्टर 19.24 लाख की संपत्ति प्रशासन ने की कुर्क , अब तक 25 करोड़ की संपत्ति की कुर्क
हापुड़।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र निवासी नटवरलाल की 18 माह में दुगनें का लालच देकर 300 करोड़ की ठगी करनें वालें गैंगस्टर की 19.24 लाख की संपत्ति प्रशासन ने कुर्क की है। प्रशासन ने अब तक 25 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर चुके हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र निवासी अशोक चौहान ने एक फाईनेस कम्पनी निफ्टैक ग्लोबल कम्पनी खोलकर
दिल्ली ,एनसीआर के विभिन्न जनपदों के हजारों लोगों को 18 माह में धन दोगुना करने का लालच देकर 300 करोड़ रूपये की ठगी की थी,जिसमें एफआईआर दर्ज हुई।
तहसीलदार विवेक भदौरिया ने बताया कि ठग अशोक द्वारा अवैध रूप से ली गई सम्पत्ति 18.24 लाख प्लॉट व दुकान को डीएम के निर्देश पर प्रशासन ने कुर्क कर ली।
उन्होंने बताया कि लोगों से धोखाधड़ी से 18 माह में धन दोगुना करने का लालच देकर 300 करोड़ रूपये की ठगी करने वाले निफ्टैक ग्लोबल कम्पनी के डायरेक्टरों व अन्य द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को हापुड पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अब तक की गई संयुक्त कार्यवाही में करीब 24 करोड़ 90 लाख रूपये की सम्पत्ति को जब्त किया गया है।
7 Comments