30 रू.में तिरंगा ना खरीदा,तो राशन नहीं, वीड़ियों वायरल
हापुड़ ।
जनपद के धौलाना ,हापुड़ व अन्य स्थानों पर राशन डीलरों द्वारा 30 रू. में तिरंगा ना खरीदवानें पर राशन ना देनें का आरोप लोग लगा रहे है। हांलाकि प्रशासन ने जांच की बात कही।
जानकारी के अनुसार आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत जनपद में भी हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।
धौलाना तहसील के गांव शौलाना में राशन डीलरों पर ग्रामीणों ने 30 रूपयें में जबरन तिरंगा बेचनें और ना खरीदनें पर राशन ना देनें का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की हैं।
जिला प्रशासन ने इस मामलें में जांच की बात की है।
उल्लेखनीय हैं कि दो दिन पूर्व भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा की मौजूदगी में 20 रुपयें में तिरंगा बेचनें पर काफी बवाल हुआ था। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा की आलोचना की थी। हांलाकि बाद में भाजपाई सफाई देते नजर आएं ।
भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि प्रदेश कार्यालय से एक हजार झंड़ें बिक्री के लिए आए थे। जिन लोगों को तिरंगा मंहगा मिल पा रहा था। उन्हें मात्र 20 रूपयें में बेचा गया, जिसकी धनराशि एकत्र कर कार्यालय में जमा करवाई गई हैं।
8 Comments